देश भर में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों और शहरों में स्थिति खराब होती जा रही है. देश के कई हिस्सों से अस्पतालों में बेड्स और वेंटिलेटर (Beds and ventilators in hospitals) की कमी के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं कुछ जगहों से ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि कब्रिस्तान और श्मशान में जगह की कमी होने लगी है...कहीं नेताओं की रैलियों में भीड़ दिखाई दे रही हैं तो कहीं आस्था की डुबकी के नाम पर कोरोना प्रॉटोकोल की धज्जियां उड़ा जा रही हैं.